कानपुर, अप्रैल 16 -- कानपुर। स्वर्गीय नागेंद्र स्वरूप की स्मृति में चल रहे गोल्ड कप कैशमनी क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गए मैच में यूपी पुलिस की टीम ने चंद्रा एकादश को सात विकेट से पराजित किया। फूलबाग स्थित डीएवी मैदान में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चंद्रा एकादश ने 20 ओवर में 128 रन बनाए। टीम की ओर से प्रिंस ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। गेंदबाजी में यूपी पुलिस एकादश की ओर से जय ने तीन और रोहित व विवेक ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में यूपी पुलिस ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 129 रन बनाकर मैच जीता। टीम कि ओर से चैतन्य ने 38 रन व अविनाश ने 33 रन बनाए। मैच में शानदार गेंदबाजी कर तीन विकेट लेने वाले जय यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...