गोरखपुर, नवम्बर 2 -- यूपी के गोरखपुर के एम्स क्षेत्र के कुस्मही जंगल के पास शनिवार की देर रात पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। हाफ एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने पशु तस्कर के पैर में गोली मारी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल पशु तस्कर जवाहिर को गिरफ्तार करके मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि पशु तस्करों का एक गिरोह कुस्मही इलाके से गुजरने वाला है। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की। खुद को घिरा देख तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बिहार के बागहा निवासी जवाहिर के पैर में गोली लग गई। जवाहिर पर गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर और बिहार के कई जिलों में 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। हर बार गिरफ्तारी से बच ...