वरिष्ठ संवाददाता, जून 14 -- यूपी में गोरखपुर जिले के बेलघाट इलाके में मंदबुद्धि महिला से गैंगरेप के मुख्य आरोपित को शुक्रवार की आधी रात में पुलिस ने पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि पकड़ने गई टीम पर फायरिंग कर वह भागने का प्रयास कर रहा था। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और पुलिस ने दबोच लिया। उसके कब्जे से एक तमंचा एक खोखा बरामद किया गया है। गैंगरेप के दो अन्य आरोपितों को पुलिस दिन में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जानकारी के अनुसार बेलघाट इलाके में 55 वर्षीय मंदबुद्धि महिला से बुधवार की देर शाम सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई थी। महिला शाहपुर तटबंध होते हुए नदी के किनारे शाम को नित्यक्रिया के लिए जा रही थी। आरोप है कि सुनसान और अंधेरे का फायदा उठाकर तीन युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला...