अछनेरा (आगरा), नवम्बर 3 -- उत्तर प्रदेश पुलिस को एक बार फिर सीधी चुनौती मिली है। आगरा जिले के थाना अछनेरा क्षेत्र के गांव साधन में एक साधारण झगड़े की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर ही दबंगों ने हमला बोल दिया। इस घटना में दो उप निरीक्षकों (दारोगा) से धक्का-मुक्की की गई, एक दारोगा की वर्दी फाड़ दी गई। हमलावरों ने पुलिस की बाइक की चाबी निकालकर आरोपी को छुड़ा लिया। थाने से अतिरिक्त फोर्स पहुंचने तक दबंग फरार हो चुके थे। पूरी घटना ने पुलिस की ही सुरक्षा और सम्मान पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना की शुरुआत गांव साधन में दो पक्षों के बीच झगड़े से हुई। गांव निवासी एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत थाना अछनेरा में प्रार्थना पत्र देकर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए, उप निरीक्षक सरताज हुसैन और अतुल कुमार जांच के लिए गांव पहुंचे। मौके पर पहुंचकर पुलिस न...