नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, अगस्त 11 -- दिल्ली के प्रीत विहार थाना पुलिस ने यूपी पुलिस के एक कॉन्स्टेबल को बाइक चोरी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बड़ौत, बागपत निवासी 27 वर्षीय मोहसिन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी कॉन्स्टेबल को जुए की लत है, जिसके चलते उसने बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया। पकड़ गया आरोपी 2019 में यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था। फिलहाल वह 44वीं बटालियन पीएसी, मेरठ में तैनात था। सोशल मीडिया के जरिए बेचता था चोरी की बाइक पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि मंगलवार रात गश्त के दौरान गुप्त सूचना पर आरोपी मोहसिन को राजधानी एंक्लेव के पास पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से चोरी की बाइक और दो मास्टर चाबियां मिलीं। पहचान सत्यापित करने और कड़ाई से पूछताछ करने पर मोहसिन ने खुलासा कि...