संवाददाता, मई 10 -- भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच पूरे देश में लोगों का जोश और भावनाओं को ज्वार देखने को मिल रहा है। इस बीच रामपुर पुलिस लाइन में तैनात एक यूपी पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध में देश की सेवा कर युद्ध लड़ने की इच्छा जताई है। हेड कांस्टेबल ने पुलिस महानिदेश को पत्र लिखकर अनुमति मांगी। जिसके बाद देर शाम उसका तबादला लखीमपुर खीरी कर दिया गया है। इस हेड कांस्टेबल का नाम है चमन सिंह। चमन सिंह ने कहा है इस संघर्ष में वह स्वेच्छा से अपना योगदान देना चाहते हैं। पहलगाम में 26 नागरिकों को आतंकवादियों ने मौत के घाट उतार दिया, जिससे पूरा देश गुस्से में है। इसके लिए सरकार ने पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक करके आतंकवादियों के बेस को नष्ट करने का काम किया। इससे हर कोई खुश है और स...