बस्ती, मई 9 -- यूपी के बस्ती जिले के सेठा गांव में हुई मां-बेटी की हत्या के बाद शव जलाने के मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी दो हत्यारोपी पति-पत्नी कौशल चंद्र और रंजना को एसटीएफ और कप्तानगंज की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी को न्यायालय में पेशकर जेल भेजने की तैयारी में जुटी है। गौरतलब है कि 3/4 दिसम्बर 2024 को सेठा गांव मां-बेटी की हत्या कर उनके शव को कमरे में रखकर शव जला दिया था। पुलिस ने जले हुए शव को बरामद किया और हत्याकांड में परिवार के लोगों का नाम प्रकाश में आया। हत्याकांड में बेटा भी शामिल था। पुलिस मामले में मुख्य आरोपी सहित अन्य सभी आरोपियों को जेल भेज चुकी थी। लेकिन दो आरोपियों कौशल चंद और रंजना फरार चल रहे थे जिनके गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई भी की थी। दोनों की तलाश में एसटीए...