नोएडा, सितम्बर 26 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। एक्सपो मार्ट में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण के निर्देशन एवं पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के पर्यवेक्षण में उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा अपना स्टॉल लगाया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस का स्टॉल दण्ड से न्याय की ओर थीम पर आधारित है। यहां लोगों को पुलिस में हो रहे नवाचार एवं पुलिस कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी दी जा रही है। इस स्टॉल के माध्यम से एसटीएफ, एटीएस, यूपी-112, यातायात पुलिस, महिला हेल्पलाइन 1090, साइबर सेल, एफएसएल, टेलीकॉम, एसडीआरएफ, जीआरपी व फायर विभाग सहित विभिन्न इकाइयों ने अपनी सेवाओं का प्रदर्शन किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस के यूपी-112 के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने बताया कि उद्घाटन दिवस से ही बड़ी संख्या में नागरिक, विशेषकर उद्यमी व युवा, प...