मेरठ, नवम्बर 9 -- एक युवक ने यूपी पुलिस के सिपाही सहित तीन युवकों पर होटल में कुकर्म करने और नशीला पदार्थ खिलाकर उसके बैंक खाते से पैसे निकालने का आरोप लगाया है। शनिवार को पीड़ित युवक परिजनों के साथ परतापुर थाने पहुंचा और कार्रवाई की मांग की। थाना पुलिस ने मामला हरिद्वार क्षेत्र का होने के चलते वहीं शिकायत दर्ज कराने की बात कहकर रवाना कर दिया। पीड़ित के मुताबिक पांच नवंबर को वह रिठानी की ओर जा रहा था। इसी दौरान कार में सवार पुलिस में कार्यरत उसके दोस्त ने उसे रास्ते में रोक लिया। कार में उसके दो और साथी मौजूद थे। तीनों उसे लेकर हरिद्वार चले गए। वहां होटल में शराब पी। आरोप है शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाया जिससे वह बेहोश हो गया। युवक ने बताया उसे बेहोशी की हालत में तीनों ने उसके मोबाइल का यूपीआई पासवर्ड हासिल कर खाते से 12 हजार रु...