मुख्य संवाददाता, सितम्बर 25 -- सिपाही ने दो साथियों संग मिलकर 22 सितंबर की रात छात्र का अपहरण कर लिया। छात्र को मुक्त करने के एवज में पहले 20 लाख की फिरौती मांगी। बाद में पांच लाख लेकर छोड़ने को तैयार हो गया। न्यू आगरा पुलिस ने मंगलवार रात छात्र को मुक्त कराया और सिपाही, उसके दो साथियों को धर दबोचा। सिपाही सैंया थाने में तैनात है। गैर हाजिर चल रहा था। गांव रामपुर चंद्रसैनी, बाह निवासी 23 वर्षीय हर्षवर्धन शहर में नगला बूढ़ी (न्यू आगरा) में भाई के साथ किराए पर रहता है। एसएससी की तैयारी कर रहा है। मूलत: अलीगढ़ निवासी सिपाही मोनू तालान व उसके साथी राहुल और राजकुमार (अलीगढ़) न्यू आगरा की इंजीनियरिंग कॉलोनी में किराए पर रहते हैं। राहुल और राजकुमार भी एसएससी की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने मोनू को बताया हर्षवर्धन के पास हाल ही में बहुत रुपये आए ह...