बुलंदशहर, अगस्त 8 -- खानपुर थाना क्षेत्र के गांव जाड़ोल में गुरुवार की रात चोर सिपाही के घर से एक लाख रुपए की नगदी समेत 15 लाख रुपये की कीमत के सोने चांदी के आभूषण चोरी करके ले गए। घटना के समय परिवार सोया हुआ था। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर फिंगर प्रिंट लिए है। वहीं एसओ खानपुर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि चोरी की घटना संदिग्ध लग रही है। औरंगाबाद-जहांगीराबाद मार्ग स्थित गांव जाड़ोल निवासी डॉक्टर रोशन लाल जाटव गांव में क्लीनिक चलाते हैं। जबकि उनके दो बेटे देवेश भारती यूपी पुलिस में सिपाही और हितेश भारती पीएसी में जवान के पद पर कार्यरत हैं। गुरुवार रात डॉक्टर रोशनलाल जाटव एक कमरे में सो रहे थे। उनकी पत्नी शशि कौर और स्वेता पुत्रवधू दूसरे कमरे में सो रही थीं। चोर रात के समय घर में दाखिल हो गए और सेफ का ताला तोड़कर उसमें रखे जे...