नई दिल्ली, जून 30 -- यूपी के बागपत जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के सुंहेड़ा गांव में रविवार की रात क्रिकेट मैच को लेकर हुए विवाद के बाद यूपी पुलिस के सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि सरकारी टीचर ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। वारदात के बाद पूरे इलाके सनसनी फैल गई। सुंहेड़ा गांव के युवक गांव के ही मैदान पर रविवार की शाम क्रिकेट मैच खेल रहे थे। इसी दौरान सिपाही अजय पंवार का गांव के ही एक सरकारी टीचर के साथ विवाद हो गया। तब तो साथ के युवकों ने उन्हें समंझा-बुझाकर शांत करा दिया। बताया जाता है कि रात्रि करीब साढ़े दस बजे अजय पंवार घर के पास खड़ा था। तभी ...