संवाददाता, जून 21 -- यूपी पुलिस के इतिहास में सबसे बड़ी भर्ती के रूप में 60244 नवनियुक्त सिपाहियों की ट्रेनिंग शुक्रवार से शुरू हो गई। ट्रेनिंग पूरी होते ही प्रदेश के सभी थानों में 25-25 सिपाही बढ़ जाएंगे। इन रिक्रूटों को साइबर क्राइम और आर्टीफिशिएल इंटेलीजेंस (एआई) में निपुण किया जाएगा। इन सिपाहियों को ट्रेनिंग में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए डीजीपी राजीव कृष्ण ने शुक्रवार को सभी पुलिस कमिश्नरों, कप्तानों, डीआईजी और आईजी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर समीक्षा बैठक की। डीजीपी ने बैठक में कहा कि इतनी बड़ी भर्ती प्रक्रिया के बाद थानों पर सिपाही बढ़ जाएंगे। यह एक गेम चेंजर साबित होगा। यूपी पुलिस के ये नए सिपाही आने वाले 30-40 सालों तक पुलिस को अपनी सेवाएं देंगे। डीजीपी ने निर्देश दिए कि इन रिक्रूटों को सोशल मीडिया पालिसी बताई जाए। इन्हें इसकी प...