लखनऊ, फरवरी 25 -- -ऑल इंडिया पुलिस डयूटी मीट -एडीजी तकनीकी सेवाएं ने डीजीपी को प्रतीक चिन्ह दिया लखनऊ, प्रमुख संवाददाता झारखंड में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस डयूटी मीट में कम्प्यूटर अवेयरनेस में प्रथम स्थान पाने वाले दो पुलिस कर्मियों (कम्प्यूटर ऑपरेटर) तरू माथुर और अर्पित गुप्ता को स्वर्ण पदक दिया गया। इस मौके पर एडीजी तकनीकी सेवा नवीन अरोरा ने मंगलवार को डीजीपी प्रशांत कुमार को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। यह प्रतियोगिता हर साल अलग-अलग प्रदेशों में होती है। इसमें पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, कम्प्यूटर अवेयरनेस एवं एंटी सेबाटॉज की टीमें शिरकत करती है। प्रथम स्थान पाने वाले पुलिसकर्मियों ने आईटी प्रोजेक्ट के रूप में अपना पोर्टल प्रस्तुत किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...