आगरा, अक्टूबर 17 -- आगरा में चेकिंग के दौरान पुलिस की गुंडई कैमरे में कैद हो गई है। अभद्रता और गुंडई का यह मामला अधिकारियों तक भी पहुंचा है लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं हुआ है। चौकी प्रभारी और सिपाही ने एक कारोबारी के चालक को तीन दिन में दो बार पकड़कर पीटा। एक बार गाड़ी का चालान भी किया। वजह ड्राइविंग लाइसेंस न होना लिखा। जबकि चालक के पास सभी कागजात मौजूद थे। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दयालबाग निवासी बृजेश तिवारी कुंदन सोप के मालिक हैं। उनका चांदी का भी कारोबार है। पहली घटना मंगलवार की है। उनका चालक राजन अकेले कार से दयालबाग जा रहा था। खंदारी चौकी क्षेत्र में बापू नगर के पास पुलिस बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। चौकी इंचार्ज सुमित मलिक ने गाड़ी रोक ली। गाड़ी पर काली फिल्म चढ़ी होने का आरोप लगाया। चालक ने अपने मालिक को ...