वरिष्‍ठ संवाददाता, अप्रैल 14 -- यूपी के फिरोजाबाद में तैनात पुलिस के एक दरोगा की खूब चर्चा हो रही है। वजह हैरान कर देने वाली है। हुआ ये है कि चोरी के एक आरोपी की जगह दरोगा जी उस महिला जज की ही तलाश में जुट गए जिनकी कोर्ट से आरोपी के खिलाफ वारंट जारी हुआ था। वारंट किसी और के नाम का, तलाश किसी और की। जाहिर है मौके पर कोई नहीं मिला। तब दरोगा जी ने इस आशय की रिपोर्ट भी लगा दी कि इस पते पर अभियुक्‍ता नहीं रहती है। मामला सामने आने के बाद दरोगा जी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही इस बात की जांच भी की जा रही है कि आखिर ऐसा हुआ कैसे? मिली जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद में अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट ने वाहन चोरी के मामले में एक अभियुक्त के नाम नॉन-बेलेबल वारंट (एनबीडब्‍ल्‍यू) जारी किया था। गलती कहें या लापरवाही, थाना उत्तर में तैनात उपनि...