लखनऊ, जून 2 -- उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। नए पुलिस महानिदेशक (DGP) की नियुक्ति के बाद योगी सरकार ने तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। पी.सी. मीणा को पुलिस महानिदेशक/सीएमडी, पुलिस आवास निगम के साथ-साथ महानिदेशक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, उत्तर प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, आशुतोष पांडेय को नवपदोन्नत पुलिस महानिदेशक पद से पुलिस महानिदेशक, टेलीकॉम के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, नीरा रावत को पुलिस महानिदेशक, ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) के साथ यूपी-112 का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...