वरिष्ठ संवाददाता, जुलाई 13 -- यूपी के गोरखपुर में एक बार फिर एनकाउंटर हुआ है। इसमें लड़कियों की खरीद फरोख्त करने वाले गिरोह में शामिल महराजगंज के मोहर्रम खां उर्फ राहुल को गोली लगी है। यह एनकाउंटर शनिवार की देर रात गोरखपुर के तिकोनिया जंगल में हुआ। गोली लगने के बाद जमीन पर गिरे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायलावस्था में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बदमाश के पैर में गोली लगी है। एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार की रात हिरासत में लेकर पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह नाबालिग को तीन दिन तक निचलौल में एक कमरे में बंद रखा था। पुलिस उसे लेकर घटना स्थल पर जा रही थी। जंगल धूषण के पास वह एसआई शिखा जायसवाल की रिवाल्वर छीन कर अंधेरे का लाभ लेते हुए गाड़ी से कूदकर तिकोनिया जंगल की तरफ फायरिंग करते हुए भागा। अं...