कार्यालय संवाददाता, जून 26 -- यूपी के लखनऊ मेपेशी पर गए जिला जेल के बंदियों का पुलिस वैन में मारपीट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में हत्या के आरोप में सजायाफ्ता बंदी साथियों के साथ दूसरे बंदी की पिटाई कर रहा है। दबंग बंदी ने करीब 30 सेकेंड में 20 से अधिक थप्पड़ मारे। वैन में दूसरे बंदी और पुलिस ने इन्हें नहीं रोका। वीडियो में पीटते हुए दिख रहा बंदी तीन जून को जेल से रिहा हो चुका है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने वायरल वीडियो की पुष्टि की है। कहा कि यह वीडियो 3 जून से पहले का है। इसमें पीटने वाला हत्या के केस में सजायाफ्ता रफत है और जिसकी पिटाई जा रही है वह फरदीन है। फिलहाल इस मामले में किसी ने अभी तक शिकायत नहीं की है। हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। यह भी पढ़ें- आंचल बना फंदा! साड़ी के झूले में झूलते...