सहारनपुर, जुलाई 4 -- देवबंद विकास भवन मुजफ्फरनगर में ओथ कमिश्नर और सचिव की फर्जी मोहरों से विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र सत्यापित करने वाले निलंबित पीआरडी के जवान को पुलिस ने देवबंद स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के निकट से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से यूपी पुलिस का बैज लगी शर्ट और पीआरडी का बैज लगी वर्दी भी बरामद हुई है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्टेट हाईवे स्थित पीलर संख्या-10 के पास से एक फर्जी मोहरों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मुजफ्फरनगर के थाना नगर कोतवाली के गांव बहेडी निवासी सुखपाल सिंह के रुप में हुई। पूछताछ में स्वयं को पीआरडी से निलंबित बताया। जबकि उसके पास से बरामद ओथ कमिश्नर एवं सचिव की मोहर सहित यूपी पुलिस के बैज लगी शर्ट सहित पीआरडी का बैज लगी वर्दी भी बरामद हुई। पुलिस ने सुखपाल सिंह के खिलाफ बीएनए...