महराजगंज, सितम्बर 15 -- यूपी पुलिस का रवैया एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। गोरखपुर-महराजगंज मार्ग पर श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बसहिया बुजुर्ग गांव के पास एक वीडियो वायरल होने से पुलिस पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। वीडियो में पुलिस कर्मी पेशी पर ले जाए जा रहे कैदी के साथ सड़क किनारे वाहन रोककर जलपान करते नजर आ रहे हैं। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान' वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वायरल फुटेज में 27 और 33 सेकेंड के दो क्लिप सामने आए हैं, जिनमें कैदी वाहन का लॉकअप दरवाजा खुला दिखाई देता है। तीन पुलिस कर्मी हाथ धोते और पानी पीते दिखाई देते हैं, जबकि वाहन में मौजूद एक बंदी फाटक के बाहर कुछ सामान फेंकता हुआ नजर आता है। वह बोतलबंद पानी पीते हुए भी दिखता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। सवाल...