रांची, जून 16 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। सीआईडी की साइबर टीम ने यूपी पुलिस की मदद से हापुड़ से मो आसिफ नाम के साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, साइबर अपराधियों ने रांची में एक व्यक्ति को फोन पर निवेश के नाम पर 1.53 करोड़ की ठगी की थी। एक ऐप इंस्टॉल कराने के बाद अलग-अलग बैंकखातों में पैसे ट्रांसफर करवाए गए थे। सीआईडी के साइबर थाने की टीम ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की तो पाया कि मो आसिफ से जुड़े खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। जांच में पता चला कि इन खातों में केरल, गुजरात, कर्नाटक और तेलंगाना से भी पांच शिकायतें मिली हैं। साथ ही खाते में अलग से 1.14 करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए हैं। सीआईडी सोमवार को आरोपी को लेकर रांची पहुंची, इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...