वार्ता, जून 14 -- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में थाना लालगंज पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त टीम से हुई मुठभेड़ में 1 शातिर अभियुक्त के पैर में लगी गोली है और एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिले में बीती शुक्रवार की रात थाना लालगंज पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त टीम द्वारा थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत पटेरियापुर तिराहा के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी। आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग की। इस दौरान हुई मुठभेड़ में लालगंज थाना क्षेत्र के बेलहा के मदनगढ़ के रहना वाला शातिर अभियुक्त आमिर खान उर्फ गोलू के पैर में लगी गोली लगने से घायल हो गया। वहीं सरदार का पुरवा का रहने वाला अभियु्क्त वसीर को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। फायरिंग के दौरान घायल हुए आमिर खान उर्फ गोलू उपरोक्त का द...