लखीमपुरखीरी, फरवरी 19 -- लखीमपुर। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा ने खीरी जिले के रोडवेज और रेलवे विभाग की झोली भारी कर दी। रेलवे ने तीन दिन मे करीब चार रूपये से अधिक कमाए है। वहीं रोडवेज ने पचास लाख रुपये से अधिक कमाई की है।लखीमपुर रेलवे स्टेशन से करीब 8800 यात्रियों ने यात्रा की। वहीं रोडवेज लखीमपुर डिपो ने तीन दिन में करीब 53 हजार यात्रियों को बस सुविधा दी। इससे लखीमपुर डिपो का लोड फैक्टर 71 से 74 प्रतिशत रहा। लखीमपुर डिपो से यात्रा को जाने वाले तीन दिनों में यात्री बढ़ गए। 16 तारीख को 13562 यात्री गए। 17 तारीख को 15182 और 18 तारीख को 15303 यात्री रहे। इस दौरान 16 फरवरी को लखीमपुर डिपो की बसें 28240 किलोमीटर की दूरी तय की। इसमें 13567 यात्रियों ने यात्रा की और इससे 11 लाख 76 हजार रुपए की इनकम आई। वहीं 17 फरवरी को रोडवेज की बसों ने 3526 किलोमी...