देवघर, मई 6 -- देवघर। उत्तर प्रदेश पुलिस की दो सदस्यीय टीम सोमवार को देवघर पहुंची। टीम में एक एसआई और एक कांस्टेबल शामिल है। देवघर पहुंचते ही दोनों नगर थाना पहुंचे और स्थानीय पुलिस अधिकारियों से संपर्क साधा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूपी पुलिस किसी विशेष मामले में एक आरोपी की पहचान के लिए देवघर आई थी। नगर थाना की गश्ती दल की सहायता से यूपी टीम ने संदिग्ध आरोपी के घर की पहचान की। पुलिसकर्मियों ने आरोपी के घर की फोटो खींची और आवश्यक विवरण जुटाने के बाद नगर थाना लौट आए। टीम ने आरोपी की पुष्टि करने के बाद मौके से लौटने की तैयारी शुरू कर दी। उसके बाद गंतव्य की ओर रवाना हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...