कार्यालय संवाददाता, मई 9 -- आगरा में जगदीशपुरा पुलिस ने पत्नी और बेटी की हत्या करने के आरोपी अब्दुल रशीद को बिचपुरी नहर के पास गुरुवार रात हुई मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। नौ अप्रैल को जगदीशपुरा के खतैना में बंद मकान में महिला और बच्ची की लाश मिली थी। दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो नौ वर्षीय बच्ची और एक महिला का शव कंबल में लिपटा हुआ था। शव सड़ गए थे। आरोपित पति अब्दुल रशीद घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था। पुलिस तलाश में जुटी थी। गुरुवार रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपित पथौली बिचपुरी नहर से कहीं ओर भागने की फिराक में है। सूचना पर एसएचओ जगदीशपुरा ने पुलिस फोर्स के साथ बिचपुरी नहर के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वांछित अभियुक्तों की चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस ने एक व्यक्ति को रुकन...