वार्ता, जून 10 -- उत्तर प्रदेश के झांसी में अपराधियों के खिलाफ की जा रही कड़ी कार्रवाई के तहत सोमवार देर रात पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाशों में से एक मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि थाना नवाबाद पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त चेकिंग के दौरान करगुवां भगवंतपुर के कच्चे रास्ते पर मो़ बारिया की पहाडिया पर मुठभेड़ में एक बदमाश विपिन निवासी कंजड के पैर में गोली लगी और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि उसके दो अन्य साथियों कमल और दीपक को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इन तीनों ने 8 जून 2025 थाना नवाबाद में ऑटो से 40 हजार रुपये लेकर टायर लेने जा रहे अरविंद की पॉकेट...