महाकुम्भ नगर, फरवरी 9 -- महाकुम्भ मेला को लेकर सोशल मीडिया में अलग-अलग वीडियो व फोटो खूब वायरल किए जा रहे हैं। वहीं महाकुम्भ को लेकर भ्रामक खबरें भी फैलाई जा रही हैं। यूपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को 14 'एक्स' एकाउंट के खिलाफ कोतवाली कुम्भ मेला में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि झारखंड की एक पुरानी घटना के वीडियो को महाकुम्भ से जोड़कर पोस्ट किया गया है। पूर्व में भी भगदड़ को लेकर भ्रामक वीडियो पोस्ट करने के आरोप में 11 सोशल मीडिया एकाउंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। महाकुम्भ 2025 से संबंधित भ्रामक पोस्ट और अफवाहें फैलाने वालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के निर्देश पर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही गलत सूचनाओं की निगरानी की जा रही है। साथ ही दोषियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की ज...