नई दिल्ली, जून 24 -- यूपी के गोंडा जिले के पुलिस लाइन में चल रही यूपी पुलिस सिपाही की ट्रेनिंग के दौरान भी एक फर्जीवाड़ा सामने आया है। रायबरेली का रहने वाला एक युवक फर्जी नियुक्ति पत्र के साथ पुलिस लाइन में ट्रेनिंग में शामिल होने पहुंचा। दस्तावेजों की जांच में उसकी चालाकी पकड़ी गई। पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। गोंडा पुलिस लाइन परिसर में रविवार को चल रहे जेटीसी प्रशिक्षण के ज्वाइनिंग के संबंध में सभी कैडेट की व्यक्तिगत नियुक्ति पत्रावलियों का सत्यापन किया जा रहा था। दस्तावेजों की गहनता से जांच की जा रही थी। इसमें एक कैडेट शुभम सिंह पुत्र उदयभान सिंह निवासी जलालपुर घई पोस्ट सुल्तानपुर बढा...