मेरठ, नवम्बर 2 -- उत्तर प्रदेश पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए भर्ती परीक्षा शनिवार को मेरठ में शांतिपूर्ण और व्यवस्थित माहौल में सम्पन्न हुई। जनपद में 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक एक ही पाली में परीक्षा कराई गई। परीक्षा के दौरान गड़बड़ी, नकल या अव्यवस्था की कोई शिकायत नहीं मिली। परीक्षा में 12,240 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, जिनमें से 4,976 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 7,264 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा को नकलविहीन और निष्पक्ष बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने ट्रिपल लेयर सुरक्षा व्यवस्था लागू की थी। सुरक्षा और निगरानी रही अभेद्य परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे जो कंट्रोल रूम से सीधे जुड़े थे। कंट्रोल रूम में एक पुलिस उप अधीक्षक, एक निरीक्षक, दो पुलिसकर्मी और तकनीकी टीम तैनात रहे। जिन्हों...