शामली, जुलाई 2 -- हरियाणा के पानीपत में धागा फैक्ट्री के मुनीम से 32 लाख रुपए की लूट के मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है। बदमाश के पैर में गोली लगने वह घायल होकर गिर गया। बदमाश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। बदमाश में पास से दो लाख रुपए कैश बरामद हुए। पानीपत के धागा फैक्ट्री के मालिक ललित जैन के मुनीम अनिल नरवाल और चालक सतनाम से तीन जून को मेरठ से 32 लाख रुपये कैश लेकर शामली होते हुए पानीपत जा रहे थे। भारत सरकार लिखी बोलेरो और वैगेनार कार में सवार बदमाशों ने 32 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया था। आठ जून की देर रात को शामली सदर कोतवाली क्षेत्र में एसोअजी टीम ने मुठभेड़ के दौरान मोहित और गौरव निवासीगण बहेड़ा बागपत को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा तीन अन्य लोग...