नई दिल्ली, अगस्त 1 -- उत्तर प्रदेश के मथुरा-आगरा हाईवे पर 75 किलो चांदी लूटने के आरोपियों से पुलिस की गुरुवार-शुक्रवार की रात को हाईवे के समीप रैपुरा जाट के निकट मुठभेड़ हो गई। इस घटना में एक बदमाश ढेर हो गया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने उसे मथुरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाशों के कब्जे से लूटी गई एक करोड़ की पूरी चांदी बरामद कर ली है. गौरतलब है कि मथुरा में सौंख अड्डा निवासी हरिओम सोनी के पुत्र कन्हैया और गौरव का सराफा का कारोबार है। उनकी एक दुकान आगरा स्थित नमक की मंडी में भी है। मंगलवार शाम करीब 6:45 बजे नमक की मंडी आगरा से अपनी दुकान बंद कर दोनों भाई कन्हैया और गौरव अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से मथुरा के लिए चले। कार को उनका जयसिंहपुरा निवासी शब्बीर चला रहा था। रास्ते में कहीं से बदमाश उनके पीछे लग गए। आगरा-मथुरा ...