नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस कर्मियों के हित में की गई भते की घोषणाओं को तत्काल प्रभाव से लागू करने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में प्रमुख सचिव गृह को पत्र भेजते हुए लिखा है कि इन घोषणाओं को हुए काफी समय हो चुका है, लेकिन अभी तक इन्हें लागू नहीं किया गया है। सांसद लक्ष्मीकांत का प्रमुख सचिव को लिखा गया यह लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह पत्र 12 अक्टूबर 2025 को जारी किया गया है और अब शासन स्तर पर इसकी चर्चा तेज हो गई है। माना जा रहा है कि गृह विभाग जल्द ही इस पर निर्णय ले सकता है। डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि पुलिस कर्मचारी 24 घंटे जनता की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगे रहते हैं, इसलिए उनके भत्तों और सुविध...