लखनऊ, जनवरी 24 -- यूपी की टीम पहली पारी में 176 रनों पर सिमट गई लखनऊ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के लिए रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट राउंड में पहुंचने का सपना अब टूटता नजर आ रहा है। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में झारखंड के खिलाफ खेले जा रहे महत्वपूर्ण मुकाबले में मेजबान टीम पूरी तरह बैकफुट पर है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक उत्तर प्रदेश की टीम हार की कगार पर पहुंच चुकी है। झारखंड के गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन के सामने यूपी के बल्लेबाजों ने पूरी तरह घुटने टेक दिए हैं। - पहली पारी में ताश के पत्तों की तरह ढहा बल्लेबाजी क्रम झारखंड के 561 रनों के विशाल पहाड़ का पीछा करने उतरी यूपी की टीम पहली पारी में 176 रनों पर सिमट गई। शुक्रवार के स्कोर 32 रन पर तीन विकेट से आगे खेलते हुए मेजबान टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। अभिषेक गोस्व...