संवाददाता, नवम्बर 3 -- UP Panchayat Chunav: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों को खत्म करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जांच के दौरान कई जिलों में बड़ी संख्या में ऐसे मतदाताओं का पता चल रहा है जिनके नाम लिस्ट में एक की बजाए दो या तीन बार दर्ज हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के नाम ऐसे नाम हजारों-लाखों की संख्या में हैं जिन्हें वोटर लिस्ट से काटा जा सकता है। प्रदेश में कई ऐसे जिले हैं जहां की वोटर लिस्ट में ऐसी गड़बड़ियां बड़े पैमाने पर पाए जाने की आशंका है। माना जा रहा है कि इन जिलों की वोटर लिस्ट में नामों का दोहराव ज्यादा है।घर-घर पहुंचेंगे बीएलओ निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों को दुरुस्त करने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन-एसआईआर) अभियान चलाने का ऐलान किया है। मिली जानकारी के...