नई दिल्ली, जुलाई 19 -- यूपी पंचायत चुनाव से पहले योगी सरकार ग्राम पंचायतों में बड़ा काम करने जा रही है। प्रदेश की हरियाली बढ़ाने के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए हर ग्राम पंचायतों में प्रत्येक माह के तीसरे शुक्रवार को ग्रीन चौपाल लगेगी। इस दिन राजकीय अवकाश होने की स्थिति में अगले दिन अनिवार्य रूप से ग्रीन चौपाल की बैठक होगी। विभिन्न विभागों की पर्यावरण से जुड़ी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। सीएम के इस निर्देश के पश्चात सूबे के हर गांवों में ग्रीन चौपाल के जरिए पर्यावरण संरक्षण होगा, जिसमें आमजन की भागीदारी भी सुनिश्चित होगी। वन-पर्यावरण, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, मनरेगा आदि के सहयोग से प्रत्येक ग्राम पंचायतें पर्यावरणीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम हो सकती हैं। ग्रीन चौपाल के अध्यक्ष ग्राम प्रधान होंगे। वही इस...