नई दिल्ली, जून 20 -- यूपी में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन में शामिल दलों ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है। अब आम आदमी पार्टी ने भी पूरे दमखम के साथ इसमें उतरने की तैयारी कर ली है। इसी को लेकर रणनीति बनाने यूपी के प्रभारी सांसद संजय सिंह शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान यूपी की योगी सरकार को निशाने पर लिया। सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य योगी सरकार की प्राथमिकताओं में नहीं है। संजय सिंह ने कहा कि काशी प्रांत का कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ ही शनिवार को काशी प्रांत के ही कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी का एक संकल्प शिविर ( प्रशिक्षण शिविर) आयोजित किया जा रहा है। इन दोनों ही कार्यक्रमों के पीछे आम आदमी पार्टी का संगठन का विस्तार मुख्य उद्देश्य है। आम आदमी पार्टी घर-घर संपर्क ...