इटावा, सितम्बर 15 -- यूपी में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर जहां एक ओर राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं तो वहीं सपा ने पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा कर दी। सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा, सपा पंचायत चुनाव नहीं लड़ेगी। सपा के पंचायत चुनाव न लड़ने की शिवपाल यादव ने वजह भी बताई। साथ ही 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी स्थिति साफ कर दी। नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट्स के अनुसार गोरादयालपुर गांव में पूर्व प्रधान जुगराज सिंह यादव की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा, सपा आगा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम सभा सदस्य, ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों पर हिस्सा नहीं लेगी। सपा इस बीच 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर फोकस करेगी। विधानसभा चुनाव में ...