लखनऊ, दिसम्बर 22 -- अगले वर्ष होने वाले यूपी पंचायत चुनाव को लेकर योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। यूपी विधानसभा में योगी सोमवार को पेश किए गए अनुपूरक बजट में पंचायत चुनाव का भी ध्यान रखा गया। पंचायत चुनाव को सफल और सुचारू तरीके से कराने को लेकर योगी सरकार 200 करोड़ रुपये देगी। धनराशि को लेकर विधानसभा में प्रस्ताव रखा गया है। योगी सरकार का ये निर्णय ग्रामीण लोकतंत्र को सशक्त करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। सरकार के इस प्रस्ताव से ग्रामीण विकास को नई रफ्तार भी मिलेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी सरकार ने न केवल चुनावी प्रक्रिया बल्कि पंचायतों से जुड़े बुनियादी ढांचे को भी मजबूत करने का खाका तैयार किया है।इस तरह मजबूत बनाई जाएंगी पंचायतें योगी सरकार की मंशा पंचायती राज विभाग से जुड़े इस प्रस्ताव का उद्देश्य चुनावी तैया...