बहजोई, दिसम्बर 30 -- उत्तर प्रदेश में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के बाद अब जिलों में प्रशासनिक मशीनरी सक्रिय हो गई है। इसी क्रम में संभल जिले के लिए लगभग 60 लाख मतपत्रों का आवंटन किया गया है, जो इस बात का संकेत है कि लोकतंत्र के सबसे जमीनी चुनाव की तैयारियों में प्रशासन जुट गया है। पंचायत चुनाव के तहत ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) और जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए मतदान होना है। इन चारों महत्वपूर्ण पदों के लिए मतपत्रों आपूर्ति की जिम्मेदारी राज्य निर्वाचन आयोग ने दिल्ली स्थित एक नामित सुरक्षा प्रेस को सौंपी है। आयोग की मंशा है कि मतपत्रों की गोपनीयता और सुरक्षा के साथ कोई समझौता न हो। यह भी पढ़ें- यूपी पंचायत चुनाव को लेकर दो बड़े फैसले,...