नई दिल्ली, जुलाई 17 -- उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यूपी पंचायत चुनाव के लिए मतदाता पुनरीक्षण की तैयारी शुरू हो गई है। मेरठ जिले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2026 में मतदाताओं की कुल संख्या 14 लाख से अधिक होने की संभावना है। वैसे 2021 में मतदाताओं की कुल संख्या 13 लाख 35 हजार से अधिक थी। डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीके सिंह की ओर से एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार से लेकर बीडीओ, एडीओ पंचायत की ड्यूटी लगा दी गई है। अधिकारियों के अनुसार, राज्य निर्वाचन आयोग से जारी कार्यक्रम के तहत मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर 18 जुलाई से कार्रवाई प्रारंभ हो जाएगी। 18 जुलाई से 13 अगस्त तक जिले के सभी 479 ग्राम पंचायतों के 2346 बूथों और 866 मतदान केन्द्रों के आधार पर वोटर लिस्ट को प्रिंट कराया जाएगा। अन्य सारी तैयारी की जाएगी। 14 अगस्त से 29...