प्रमुख संवाददाता, जून 21 -- UP Panchayat Chunav: अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव के लिए राज्य स्थानीय ग्रामीण निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन को मंजूरी दे दी गई है। शुक्रवार को कैबिनेट ने इस पर अपनी मुहर लगा दी। आयोग के गठन को मंजूरी मिलने के बाद अब पंचायत चुनाव की तैयारियों में और तेजी आएगी। यह आयोग पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण की संस्तुति देगा और उसी के आधार पर पंचायत चुनाव में सीटों पर पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण तय किया जाएगा। फिलहाल पिछड़ा वर्ग के लिए पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों पर आरक्षण निर्धारित किया जाएगा। आयोग की देखरेख में पूरा कार्य होगा, जिससे किसी भी तरह की गड़बड़ी की काई गुंजाइश नहीं रहेगी। बीते नगर निकाय चुनाव इस आयोग का गठन न होने की वजह से टालने पड़े थे। फिर सरकार ने आयोग गठित कर पिछड़ों के आरक्षण को तय कर चुनाव कराया...