संवाददाता, दिसम्बर 20 -- UP Panchayat Chunav 2026: यूपी में 2026 में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच विभिन्न जिलों की मतदाता सूचियों में बड़ा बदलाव सामने आया है। अमेठी में अब तक जहां करीब साढ़े 15 लाख मतदाता पंजीकृत थे, वहीं नवीन पुनरीक्षण के बाद यह संख्या बढ़कर 16 लाख हो गई है। इस दौरान मतदाता सूची में लगभग 50 हजार नए वोटर जोड़े गए हैं। इसी तरह बदायूं में करीब 57 हजार वोटर बढ़ गए हैं। ब्लॉकवार स्थिति पर नजर डालें तो जगदीशपुर ब्लॉक में सबसे अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जहां करीब 8000 नए मतदाता जुड़े हैं। वहीं बहादुरपुर ब्लॉक में मतदाता सूची में कमी दर्ज की गई है। जहां 1100 मतदाताओं के नाम घटे हैं। एडीएम अर्पित गुप्ता ने बताया कि मतदाता सूची को शुद्ध और अद्यतन बनाने के लिए विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया गया है। नए पंजीकर...