नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- यूपी पंचायत चुनाव को तैयारियां तेज हैं। इस बीच गोंडा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में करोड़ों रुपये से हुए विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितता पर 44 ग्राम पंचायतों को सीडीओ अंकिता जैन के निर्देश पर अधिभार नोटिस जारी किया गया है। पंचायतीराज विभाग की ऑडिट टीम ने हाल ही में वित्तीय वर्ष 2018- 19 और 2023-24 के दौरान कराए गए विकास कार्यों के अभिलेखों की जांच की थी। इसमें तमाम ग्राम पंचायतों ने खर्च की गई धनराशि का पूरा लेखा-जोखा प्रस्तुत नहीं किया। बेलसर ब्लॉक की डिडिसिया कला ग्राम पंचायत को 56 लाख 78 हजार 406 रुपये, सेमरी कला को 70 लाख 51 हजार 745, उमरी बेगमगंज को एक करोड़ 37 लाख 25 हजार 263 रुपये का अधिभार नोटिस दिया है। ऑडिट टीम ने जब ग्राम पंचायतों के सचिवों और प्रधानों से अभिलेख मांगे तो आधे-अधूरे दस्तावेज मुहैया कराए ग...