लखीमपुर, जुलाई 23 -- यूपी पंचायत चुनाव की आहट ने कांवड़ यात्रा का जोश बढ़ा दिया है। पंचायत चुनाव में प्रधान और प्रधान पद के संभावित उम्मीदवार अपने यहां से कांवड़ियों को जल भरने और छोटी काशी गोला में अभिषेक करने अपने खर्च पर भेज रहे हैं। कांवड़ियों की इस 'सेवा' में सभी धर्मों के लोग शामिल हैं। छोटी काशी गोला में दूसरे सोमवार को तीन लाख से ज्यादा कांवड़िये उमड़े। अब तक आठ लाख के करीब कांवड़िये भोलेनाथ के मंदिर तक पहुंच चुके हैं। यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। इनकी बढ़ती संख्या के पीछे गांवों से आने वाले कांवड़ वाहन हैं। निघासन, भीरा, धौरहरा और ईसानगर क्षेत्र से सैकड़ों वाहन गोला पहुंच रहे हैं। इन पर बाकायदा बैनर लगा होता है, जिसमें कांवड़ वाहन भेजने वाले का नाम भी लिखा होता है। पड़ताल करने पर पता चला है कि ये प्रधान पद के संभावित उम्मीदव...