बरेली, जून 21 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले ग्राम पंचायतों को परिसीमन किया जा रहा है। इस बार बरेली की 1188 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा। पांच ग्राम पंचायत नगर क्षेत्र में शामिल हो गईं हैं। मझगवां और नवाबगंज में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य और बीडीसी की संख्या घट जाएगी। इतना ही नहीं ग्राम पंचायतों का आरक्षण भी बदल जाएगा। मौजूदा आरक्षण अगले चुनाव में लागू नहीं रहेगा। अगले साल अप्रैल के में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने की उम्मीद जताई जा रही है। ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत का चुनाव होगा। त्रिस्तीय पंचायत चुनाव को लेकर शासन ने पंचायती राज विभाग से डिटेल मांग ली है। बरेली की पांच ग्राम पंचायत नगर क्षेत्र में शामिल हो गईं। 2020 के मुकाबले ग्राम पंचायतों की आबादी में 11...