नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- महिला प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स ने दो सीजन खेले हैं। पहले सीजन (2024) में टीम चौथे स्थान पर रही थी, तो वहीं 2025 में टीम पांचवें स्थान पर रही। हालांकि इस बार यूपी वॉरियर्स ने मेगा ऑक्शन की धमाकेदार शुरुआत की और अपनी टीम में दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, मेग लैनिंग, फोएबे लिचफील्ड, किरण नवगिरे और हरलीन देओल जैसे जाने-माने खिलाड़ियों को शामिल करके स्क्वॉड को काफी मजबूत किया है। फ्रेंचाइजी ने राइट टू मैच कार्ड का आक्रामक रूप से उपयोग किया और दो बार की विश्व कप विजेता कप्तान मेग लैनिंग को भी अपनी टीम में शामिल किया। महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए यूपी वॉरियर्स की टीम में कुल 18 खिलाड़ी हैं, जिनमें 10 भारतीय और 8 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। भारत की स्टार हरफनमौला दीप्ति शर्मा 2026 महिला प्रीमियर लीग की नीलामी में सब...