अजीत कुमार, अप्रैल 20 -- यूपी की साक्षरता दर 69.72 प्रतिशत से बढ़कर अब 72.6 प्रतिशत हो गई है। खास तौर पर शहरी क्षेत्रों में इस मामले में स्थिति ज्यादा बेहतर हुई है। शहरों में साक्षरता की दर अब 80.85 प्रतिशत तक पहुंच गई है। इस मामले में यूपी ने हरियाणा, जम्मू कश्मीर, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों को भी पीछे छोड़ दिया है। यूपी राजस्थान, बिहार, और झारखंड जैसे राज्यों से पहले से ही बेहतर स्थिति में रहा है। केंद्रीय सांख्यिकीय एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में साक्षरता के मामले में यूपी की स्थिति में सुधार की जरूरत है। अभी यह दर 70.45 प्रतिशत है। बिहार और झारखंड जैसे राज्य भी ग्रामीण क्षेत्र के साक्षरता में वर्तमान में यूपी से बेहतर स्थिति में हैं। यह भी पढ़ें- रोहिंग्‍या के शक में कुशीन...