आगरा, नवम्बर 22 -- हॉली लाइट पब्लिक स्कूल में नेशनल समर आइसस्टॉक चैंपियनशिप में शनिवार को रोमांचक मुकाबले खेले गए। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन टीम गेम इवेंट के रोमांचक मुकाबले खेले गए। विभिन्न राज्यों की टीमें पदक जीतने के लिए मैदान पर पसीना बहाया। पदक जीतने वालों की खुशी देखते ही बन रही थी। आयोजन सचिव डॉ.किरन कश्यप ने बताया कि दूसरे दिन टीम उत्तर प्रदेश ने बेहतरीन खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सभी श्रेणियों में मुकाबलों को रोमांचक बनाया। विशेष रूप से सीनियर महिला टीम ने अपनी सटीकता और रणनीति के दम पर रजत पदक अपने नाम किया। युवा पुरुष टीम ने टीम टारगेट इवेंट में शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक जीता। टीम टारगेट सीनियर पुरुष वर्ग में गुजरात ने स्वर्ण, जम्मू-कश्मीर ने रजत, हरियाणा व राजस्थान ने कांस्य पदक जीते। महिला वर्ग में महाराष्ट ...