लखनऊ, मई 24 -- उत्तर प्रदेश को औद्योगिक निवेश के एक पसंदीदा गंतव्य बनाने के लिए इंवेस्ट यूपी और यूपी हैंडलूम एवं टेक्सटाइल विभाग ने गार्टेक्स टेक्सप्रोसेस इंडिया 2025 एक्सपो में टेक्सटाइल क्षेत्र में निवेश प्रोत्साहन का किया प्रचार-प्रसार किया। इस अग्रणी मंच के माध्यम से प्रदेश की निवेश-अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र, मजबूत बुनियादी ढांचे और दूरदर्शी क्षेत्र-विशिष्ट नीतियों और मौजूद प्रोत्साहनों को साझा करते हुए निवेशकों को आकर्षित किया गया। इंवेस्ट यूपी के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) शशांक चौधरी और हैंडलूम एवं टेक्सटाइल के संयुक्त आयुक्त केपी वर्मा व अन्य अधिकारी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय हितधारकों के साथ रणनीतिक चर्चा में शामिल हुए। मुंबई में 22-24 मई तक आयोजित तीन दिवसीय एक्सपो में प्रदेश का स्टाल सभी आगंतुकों के बीच प्रमुख आकर्षण का ...